RSMSSB Teacher Exam: राजस्थान टीचर के 48,000 पदों पर परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

RSMSSB School Teacher Exam Dates Out: राजस्थान में कुछ समय पहले शिक्षक के बंपर पदों पर भर्ती निकली थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के 48,000 से अधिक पद भरे जाने हैं। इन रिक्तियों के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि RSMSSB की इस भर्ती के लिए परीक्षा किन तारीखों को आयोजित की जाएगी।
Rajasthan School Teacher Recruitment 2023: इन तारीखों पर होगी परीक्षा
RSMSSB स्कूल शिक्षक परीक्षा 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। लेवल वन यानी प्राथमिक शिक्षक के पद के लिए परीक्षा 25 फरवरी को एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी। लेवल टू की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
Rajasthan School Teacher Recruitment 2023: कब जारी होगा एडमिट कार्ड
इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं। कुछ ही समय में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नवीनतम जानकारी और अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। ई-एडमिट कार्ड जारी होने के बाद वेबसाइट से ही डाउनलोड किए जा सकेंगे।
यह भी जान लें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 48,000 पद भरे जाएंगे। इनमें से 21,000 पद प्राथमिक शिक्षकों के लिए और 27,000 पद उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए हैं।
Rajasthan School Teacher Recruitment 2023: परीक्षा के प्रश्नपत्र भी जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग वरिष्ठ शिक्षक ग्रेड टू परीक्षा 2022 के प्रश्न पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। ये प्रश्नपत्र कई विषयों के लिए जारी किए गए हैं। ये प्रश्न पत्र वरिष्ठ शिक्षक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए हैं, जो उम्मीदवार इन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं, वे rpsc.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS