RSS Internship 2020: राज्यसभा में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, जानिए क्या मिलेंगे फायदे

RRS Internship Programme 2020: ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। राज्यसभा सचिवालय ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र [email protected] पर मेल कर सकते हैं या वेबसाइट rajyasabha.nic.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 है।
किसी भी विषय में डिग्री हासिल करने वाला छात्र आवेदन कर सकता है। इस इंटर्नशिप के माध्यम से उम्मीदवार को भारतीय संसद के कामकाज के साथ खुद को परिचित करने का अवसर मिलेगा। इंटर्न पद के लिए चयन राज्यसभा सचिवालय, राज्यसभा के निर्देशानुसार किया जाएगा। फेलोशिप की अवधि 18 महीने है जो छह महीने तक बढ़ाई जा सकती है।
RRS Internship 2020 PDF
उम्मीदवार को आवदेन करने से पहले पात्रता, अवधि, इंटर्नशिप का विवरण और आवेदन फॉर्म आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट rajyasabha.nic.in पर जाकर चेक करने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों को विधिवत भरे हुए आवेदन को श्री एसडी नौटियाल, संयुक्त सचिव, राज्यसभा सचिवालय, कमरा नंबर 517, पांचवीं मंजिल, संसद भवन एनेक्सी, नई दिल्ली - 110001 या भेजने के लिए या [email protected] पर ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS