Vikram Sarabhai Space Center में निकली जॉब, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी

Vikram Sarabhai Space Center Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Center) ने अपने खाली पदों को भरने का फैसला लिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने अपने खाली 112 पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही यह भर्ती प्रक्रिया 04 मई, 2023 से ही शुरू हो चुकी है। वहीं, इसके लिए अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Center) की आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि इस खबर को पूरा पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें, क्योंकि गलत फॉर्म भरने के बाद आपका आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। साथ ही इन पदों के लिए अभी से ही आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि अंतिम समय में आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही रेडियोग्राफर के एक पद भरे जा रहे हैं।
भर्ती विवरण
कुल पद | 112 |
टेक्निकल असिस्टेंट पद | 60 |
साइंटिफिक असिस्टेंट पद | 2 |
लाइब्रेरी असिस्टेंट | 1 |
टेक्नीशियन | 43 |
ड्रॉट्समैन | 5 |
Also read:- CBSE Board Result: सीबीएसई 10-12वीं का रिजल्ट कल आएगा, पढ़ें सच या झूठ
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 45 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक वेतन मिल सकता है। वहीं, इन सभी पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से ही चयनित किया जाएगा। आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता के लिए आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS