Sarkari Naukari 2019: हरियाणा में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवस्त, TGT समेत 4481 पदों पर भर्ती

Sarkari Naukari 2019 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा में टीजीटी, सीएंडवी के कुल 4481 पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने सरकारी स्कूलों (Govt School) में टीजीटी (TGT), सीएंडवी के कुल 4481 पदों की के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग से इन पदों की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और स्वीकृति के बाद इन पदों को भरा जाएगा।
हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों के टीजीटी, सीएंडवी और मिडिल हेड कर्मचारियों रेशनेलाइजेशन कर लिया गया है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अभी टीचर और विद्यार्थियों को अनुपात 1: 50 ही रहेगा इसकी मंजूरी हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी दे दी है।
सरकारी स्कूलों में टीचर और विद्यार्थी अनुपात 1: 35 के हिसाब से कुल 45494 सीएंडवी और टीजीटी की जरूरत है लेकिन फिलहाल में कुल 41,113 पद स्वीकृत है। टीचर और विद्यार्थी अनुपात 1: 35 के करने के लिए 4481 नए टीजीटी और सीएंडवी की आवश्यकता है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे में नए पद स्वीकृत होने तक एक क्लास में छात्रों की संख्या 50 रखने का फैसला किया है। विभाग द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक पहला सेक्शन 1 से 50 छात्रों पर बनेगा, दूसरा सेक्शन 51 से 90 छात्रों पर और तीसरा सेक्शन 91 से 130 छात्रों पर बनाया जाएगा और सीएंडवीं, टीजीटी और मिडिल हेड का ट्रांसफर इस रेशनेलाइजेशन के आधार पर किया जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS