Sarkari Naukari 2022: SBI में नौकरियों का बंपर ऑफर, 5 हजार पदों पर मिलेगी नौकरियां

SBI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलास में जुटे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज आई है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदव SBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर भर सकते है।
किस पोस्ट के लिए निकली है भर्ती
भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (Junior Associate) और क्लर्क (Clerk) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि इन पदों के लिए कुल 5 हजार उम्मीदवारों को भर्ती मिलेगी। सरकारी जॉब की तलास कर रहे लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है।
कौन कर सकता है अप्लाई
भारतीय स्टेट बैंक की इस बंपर भर्ती के लिए यूजीसी या एआईसीटीई द्वारा डिग्री प्राप्त करने वाला कोई भी उम्मीदवार आवेदन दे सकता है। खुशी की बात तो यह है कि ग्रेजुएट उम्मीदवारों के साथ-साथ जिन उम्मीदवारों का अंतिम वर्ष का परिणाम नहीं आया है, वो भी आवेदन दे सकते हैं।
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल है, लेकिन यह उम्र सीमा केवल जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ही है, वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती करने के लिए पूरी प्रक्रिया को 3 भाग में बांटा गया है। भर्ती के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देने होगी। जो उम्मीदवार इन दोनों परीक्षा को क्लियर कर लेगें उन्हें लैंग्वेज टेस्ट देना होगा। इन तीनों प्रक्रिया को पास करने वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ती इन पदों पर हो जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। जिसके बाद आवेदनकर्ताओं का एडमिट कार्ड 29 अक्टूबर को रिलीज होगा।
किन राज्यों में निकली कितनी भर्ती
गुजरात - 353, दमन दीव - 4, कर्नाटक - 316, मध्यप्रदेश - 389, छत्तीसगढ़ - 92, पश्चिम बंगाल - 340, अंडमान निकोबार - 10, सिक्किम - 26, ओडिशा - 170, जम्मू कश्मीर - 35, हरियाणा - 5, हिमाचल प्रदेश - 55, पंजाब - 130, तमिलनाडु - 355, पुडुचेरी - 7, दिल्ली - 32, उत्तराखंड- 120, तेलंगाना - 225, राजस्थान -284,
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS