Sarkari Naukri 2022 : यूपी में दरोगा के पदों पर निकली 701 वैकेंसी, जानें कैसे होगा आवेदन

Sarkari Naukri 2022 : यूपी में दरोगा के पदों पर निकली 701 वैकेंसी, जानें कैसे होगा आवेदन
X
UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में वन दरोगा के पद वैकेंसी की बंपर ऑफर निकली है। सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुहावना अवसर है। जो भी उम्मीदवार वन विभाग में सरकारी नौकरी करने के चाह रखता है वे अपना आवेदन भर सकता है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 701 पदों पर भर्ती निकाली गई।

UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में वन दरोगा के पद वैकेंसी की बंपर ऑफर निकली है। सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुहावना अवसर है। जो भी उम्मीदवार वन विभाग में सरकारी नौकरी करने के चाह रखता है वे अपना आवेदन भर सकता है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 701 पदों पर भर्ती निकाली गई।इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। वन दरोगा भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in के जरीए अपना आवेदन भर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वही उम्मीदवार आवेदन डाल सकते हैं जो यूपीएसएसएससी(UPSSSC) पीईटी परीक्षा 2021 में शामिल हुए।

UPSSSC Forest Inspector Recruitment: आधिकारिक नोटिफिकेशन

http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2209221745486474_C.pdf

अंतिम तारीख

वन दरोगा भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 नवंबर 2022 है।

UPSSSC Forest Inspector Recruitment: पदों का विवरण

कुल पद- 701

अनारक्षित- 288

एससी- 160

एसटी- 20

ओबीसी- 163

ईडब्लूएस- 70

UPSSSC Forest Inspector Recruitment: आधिकारिक नोटिफिकेशन

http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2209221745486474_C.pdf

आवेदन शुल्क

बता दें कि वन दरोगा भर्ती प्रक्रिया में आवेदनकर्ताओं को 25 रुपये की राशी भुगतान के तौर पर देना होगा।

सैलरी

पे बैंड-1, वेतनमान- 5200-20200, ग्रेड पे 2800, पे लेवल-5, पे मैट्रिक्स- 29200-92300

कैसे होगा आवेदन

उम्मीदवार को ज्ञात हो कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे, जिसके लिए ऊपर बताई वेबसाइट पर जाना होगा.

चयन प्रक्रिया

बात अगर चयन की करें तो, वन दरोगा के पद पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कई चरणों की परीक्षा पार करने के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन.

आयु सीमा

न्यूनतम आयु- 21 वर्ष

अधिकतम आयु-40 वर्ष

Tags

Next Story