Sarkari Naukri: ONGC में बिना परीक्षा मिलेगी डायरेक्ट नौकरी, सैलरी 1.8 लाख तक

Sarkari Naukri: ONGC में बिना परीक्षा मिलेगी डायरेक्ट नौकरी, सैलरी 1.8 लाख तक
X
ONGC Direct Recruitment: सरकारी जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का बंपर मौका निकला है, जो रातों रात आपकी किस्मत बदल सकता है। यह नौकरी सरकारी विभाग के ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन यानी ONGC डिपार्टेमेंट में है। सरकार की यह कंपनी 817 पदों पर बिना किसी एग्जान के सीधे भर्ती करने जा रही है. युवाओं के लिए अपने सुनहरे भविष्य को संवारने का यह बहुत बड़ा मौका है।

ONGC Direct Recruitment: सरकारी जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का बंपर मौका निकला है, जो रातों रात आपकी किस्मत बदल सकता है। यह नौकरी सरकारी विभाग के ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन यानी ONGC डिपार्टेमेंट में है। सरकार की यह कंपनी 817 पदों पर बिना किसी एग्जान के सीधे भर्ती करने जा रही है. युवाओं के लिए अपने सुनहरे भविष्य को संवारने का यह बहुत बड़ा मौका है।

इस डायरेक्ट रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन ongcindia.com पर जारी किया जा चुका है. इस के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों को डायरेक्ट GATE Score के आधार पर नौकरी मिलेगी. वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए नीचे देखे-

ये भर्तियां पोस्ट लेवल E-1 के तहत हो रही है। इन पर 7th Pay Commission के अंतर्गत सैलरी 60 हजार से लेकर 1.80 लाख प्रति माह तक होगा. इसके अलावा इन्क्रिमेंट, डीए, एचआरए व अन्य भर्ती सनेत सभी की शुरुआती सैलरी हर महीने एक लाख या उससे ज्यादा हो सकती है।

ONGC Recruitment- कैसे करें अप्लाई ?

उम्मीदवारों को सूचित कर दे कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई करना होगा।

ONGC Recruitment- आवेदन प्रक्रिया

• सबसे पहले उम्मीदवार ONGC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

• अब होम पेज पर Career के लिंक को सेलेक्ट करें

• ड्रॉपडाउन मेन्यू खुलेगा. इसमें से Recruitment Notices क्लिक करें.

• नए पेज खुलने पर Recruitment Through GATE 2022 नोटिस पर क्लिक करें।

• नया पेज खुलते ही आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन का लिंक भी मिल जाएगा। उसे क्लिक करें।

• अब ई-1 लेवल जियो साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग वैकेंसी के लिंक पर क्लिक करें।

• एप्लिकेशन का पेज खुलेगा. New Applicant लिंक पर जाएं। अब फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर रजिस्टर करें. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.

• इस यूजर आईडी, पासवर्ड से लॉगिन करें और फॉर्म भरें. इसके बाद फीस पेमेंट करें. अभ्यर्थी याद से भरे गए फॉर्म का प्रिंट निकाल ले।

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को फार्म भरने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है। जनरल, EWS और OBC के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. बाकी सभी वर्गों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया फ्री है।

आवेदन करने की तिथि

यह आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 है। आप 12 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते है।

डायरेक्ट लिंक से ONGC Job Apply फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें.

Tags

Next Story