Sarkari Naukari Ke Upay: नहीं मिल रही है सरकारी नौकरी तो करें ये 6 उपाय

Sarkari Naukari Ke Upay: नहीं मिल रही है सरकारी नौकरी तो करें ये 6 उपाय
X
Sarkari Naukari Ke Upay:आज के समय में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) पाने की इच्छा हर व्यक्ति को होती है।

Sarkari Naukari Ke Upay:आज के समय में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) पाने की इच्छा हर व्यक्ति को होती है। सरकारी या प्राइवेट नौकरी (Private Job) पाने के लिए सभी कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन कई लोगों को सफलता नहीं मिलती है। आज के समय में सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं है लेकिन इससे आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको सरकारी नौकरी के उपायों (Sarkari Naukari Ke Upay) के बारे बताएंगे।

सरकारी नौकरी पाने के 6 उपाय

1. पंछियों को सुबह- सुबह दाना खिलाने से जिसमे सात प्रकार के अनाज मिलाकर खिलाने से जिसे सतंजा कहा जाता है उससे आपकी सरकारी नौकरी मे जो परेशानी समस्या आ रही है वो दूर हो जायेगी और आपको मनचाही नौकरी मिल जायेगी।

2. महीने के पहले सोमवार को सफेद कपड़े में काले चावल बांधकर के माँ काली को समर्पित करे। ये बहुत अच्छा उपाय है। चाहें तो आप चावलों को काले रंग से रंग सकते हैं और काली माँ को समर्पित कर सकते है।

3. पेपर में जाने से पहले एक नीबू लें और उसके चारों दिशाओ में एक लोंग रख लें, लेकिन एक बात का ध्यान रखे की नीबू पर कोई भी दाग ना हो और चार लोंग लेकर चारों दिशाओं में डाल दे। ओम श्री हनुमते का जाप करें। अपने पास इस नीबू को रख ले और जब पेपर देने जाए तो नीबू को साथ लेकर जाए।

4. अच्छी नौकरी के लिए हनुमान जी की पूजा आराधना करते रहना चाहिए और घर मे भगवान हनुमान की एसी तस्वीर लगाये, जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो। रोजना उनकी पूजा करे। हनुमान चालीसा का पाठ करें। आपकी समस्त बाधा मिट जायेगी।

5. पेपर मे जाते समय गाय को गौ चना या आटे के पेड़े में गुड एवं चने की दाल रखकर खिलाने से भी आपकी नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

6. जिस दिन आप पेपर देने जा रहे हो उस दिन सूर्य उगने से पहले स्नान कर ले और स्नान के पानी में थोड़ी पीसी हल्दी मिला लें। इसके बाद भगवान के सामने अगरबत्ती जलाकर अपनी अच्छा कहे इससे आपकी मनचाही नौकरी लग जायेगी।

Tags

Next Story