SBI में सरकारी नौकरी पाने का बंपर ऑफर, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

SBI में सरकारी नौकरी पाने का बंपर ऑफर, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
X
SBI CBO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर वैकेंसीनिकाली है। एसबीआई में सीबीओ के कुल 1422 पदों पर भर्ती होने वाली है। इनमें 1400 पद रेगुलर वैकेंसी के हैं।

SBI CBO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। एसबीआई में सीबीओ के कुल 1422 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। इनमें 1400 पद रेगुलर वैकेंसी के हैं वहीं 22 पद बैकलॉग वैकेंसी के है। इन पदों के लिए आज यानी 18 अक्टूबर 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन सब्मिट कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2022 है। उम्मीदवार ऑनलाइन फीस का भुगतान 26 दिसंबर तक कर सकते है।

SBI CBO Recruitment 2022: योग्यता

उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट होने चाहिए।

SBI CBO Recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल की बीच में होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के सरकारी नियम के अनुसार छूट दी गई है। एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पांच साल की और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए तीन साल की छूट दी जाएगी।

SBI CBO Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि - 18 अक्टूबर 2022

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 7 नवंबर 2022

परीक्षा का एडमिट कार्ड - नवंबर / दिसंबर 2022

परीक्षा की तिथि - 4 दिसंबर (संभावित)

SBI CBO Recruitment 2022: सैलरी

चयनीत उम्मीदवार की शुरूआती सैलरी 36,000 रुपये प्रति माह होगी।

SBI CBO Recruitment 2022: चयन

उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू से गुजरना होगा।

SBI CBO Recruitment 2022: एग्जाम पैटर्न

पहले चरण की परीक्षा लिखित ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा। जिसमे दो सेक्शन होंगे। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टव। ऑब्जेक्टिव पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगे जिसमे 120 प्रश्न (इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, बैंकिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे। वहीं डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग ( पत्र लेखन व निबंध लेखन ) का टेस्ट लिया जाएगा। यह 50 अंकों का होगा जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Tags

Next Story