नवंबर में होगा SBI Clerk प्रीलिम्स एग्जाम, एसबीआई ने जारी किया नोटिफिकेशन

नवंबर में होगा SBI Clerk प्रीलिम्स एग्जाम, एसबीआई ने जारी किया नोटिफिकेशन
X
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2022 (प्रारंभिक) नवंबर में होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी किया जाएगा। इसके जरिए SBI Clerk के 5008 पद भरे जाएंगे।

SBI Clerk Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क भर्ती 2022 के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीख को लेकर बड़ी अपडेट आई है। SBI Clerk 2022 प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर महीने में आयोजित होगी। हालांकि, एसबीआई के ओर से कोई पक्की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अगले महीने में एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इस लिए उम्मीदवार अपनी तैयारियों को पक्का कर ले।

एसबीआई ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बता दें कि जूनियर एसोसिएट के पद पर होने वाली एग्जाम के एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी किए जाएंगे। इस भर्ती अभियान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के 5008 रिक्त पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड के संदर्भ में एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखे। यह वैकेंसी कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स डिपार्टमेंट में निकाली गई है।

इस भर्ती प्रक्रिया में देशभर से लाखों उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है। बता दें कि उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो चरणों में किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा। उम्मीदवार सीधे ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

SBI Clerk Recruitment: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

होम पेज पर करियर की टैब को क्लिक करें.

अब नया पेज खुलेगा, यहां लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में आपको SBI Clerk Prelims Admit Card Link को सेलेक्ट करें

अब उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें

लॉगिन करने के बाद एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा

उसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें

Tags

Next Story