SBI Clerk Prelims Result 2019: राजस्थान क्लर्क प्रीलिम्स 2019 जल्द होगा घोषित, ऐसे करें चेक

SBI Clerk Prelims Result 2019: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) द्वारा एसबीआई क्लर्क पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट (SBI Clerk Prelims Result 2019) जल्द ही घोषित किया जाएगा। एसबीआई (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 घोषित (SBI Clerk Prelims Result 2019 Date) किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एसबीएसई क्लर्क रिजल्ट 2019 (SBI Clerk Prelims Result 2019) एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख पाएंगे।
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2019 (SBI Clerk Prelims 2019) की परीक्षाएं 22 जून और 23 जून को चार शिफ्टों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) आयोजित हुई थी। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 (SBI Clerk Mains Exam 2019) की तारीख पास आ रही है, इसे देखते हुए एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2019 का रिजल्ट (SBI Clerk Prelims 2019 Result) जल्द घोषित किया जाएगा।
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने का मौका मिलेगा। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 10 अगस्त 2019 को किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड एसबीआई प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे।
एसबीआई मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या से लगभग 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसबीआ मुख्य परीक्षा 2019 भी कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) आयोजित होगी। इसमें सभी सवाल मल्टिपल च्वॉइस होंगे।
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 (SBI Clerk prelims Result 2019) ऐसे करें चेक
चरण 1. उम्मीदवार सबसे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होम पर 'Career' टैब पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी।
चरण 5. इसके बाद उम्मीदवार कंट्रोल एफ कर अपना नाम रोल नंबर सर्च कर लें, और उसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 पैटर्न (SBI Clerk Main Examination 2019 Pattern)
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 10 अगस्त को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। इसमें जरनल फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर नॉलेज से जुडे सवाल होंगे। सामान्य इंग्लिश सेक्शन में 40 सवाल और बाकी तीन सेक्शनों में 50 सवाल होंगे।
इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। चार गलत उत्तरों का एक सही उत्तर काटा जाएगा। यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट होगी। जरनल फाइनेंशियल / अवेयरनेस, और जरनल इंग्लिश सेक्शन के सवालों को हल करने के लिए 35 मिनट और प्रत्येक प्रक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन 45 मिनट के होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS