SBI Recruitment 2023: बैंक में निकली 194 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

SBI Recruitment 2023: देश के सबसे बड़े बैंक (Bank Jobs) में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है। एसबीआई (SBI Bank) यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एफएलसी काउंसलर्स और एफएलसी निदेशकों के कई पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी यहां पर दी गई है, जिसे आवेदन करने से पहले चेक किया जा सकता है।
रिक्ति विवरण (Post Details)
इस भर्ती के जरिए कुल 194 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें 182 पद एफएलसी काउंसलर के होंगे और 12 पद एफएलसी निदेशकों के लिए रखे गए हैं।
योग्यता (Qualification)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जाकर चेक कर सकते हैं, जहां आपको विस्तार से इसकी जानकारी मिल जाएगी।
उम्र सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 60 से लेकर 63 साल के बीच में होनी चाहिए। बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भी इसमें किसी तरह का कोई एज रिलैक्सेशन नहीं दिया जाएगा।
Also Read: Haryana D.El.Ed एग्जाम की डेटशीट जारी, ऐसे करें चेक
कितनी होगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक का प्रति माह वेतन मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं।
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई (SBI) की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
वेबसाइट ओपन होने के बाद करियर के ऑप्शन पर जाएं।
वहां भर्ती के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
नए उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें, फिर आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
आखिर में फॉर्म सबमिट कर दें। साथ ही, उसका प्रिंट आउट भी संभाल कर रख लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS