SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर निकली भर्ती, देखें आवेदन प्रक्रिया

SBI RECRUITMENT 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करना लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है। अगर आप भी एसबीआई में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि SBI द्वारा ग्राहक सेवा बीपीओ/कैप्टिव बीपीओ केंद्र में पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार SBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/ पर दिए गए लिंक के माध्यम से 9 फरवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
State Bank of India is recruiting professionals with experience across customer service BPO/in captive BPO Centre.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 24, 2023
To apply, visit: https://t.co/DHpfIv9dly
Hurry up! Registration closes soon.#JoinSBIFamily #SBI #StateBankofIndia #AmritMahotsav pic.twitter.com/QwSYJXerj6
SBI RECRUITMENT 2023: पदों/रिक्तियों का विवरण
उपाध्यक्ष (परिवर्तन): 01
प्रोग्राम मैनेजर: 04
प्रबंधक गुणवत्ता और प्रशिक्षण: 01
कमांड सेंटर मैनेजर: 03
भारतीय स्टेट बैंक के लिए योग्यता नीचे दी गई है।
उपाध्यक्ष (परिवर्तन): सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.C.A./B में ग्रेजुएशन, (कंप्यूटर साइंस)/बी. टेक, (कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी) ।
प्रोग्राम मैनेजर: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीसीए/बी में ग्रेजुएशन, कंप्यूटर विज्ञान, (कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी)।
प्रबंधक गुणवत्ता और प्रशिक्षण: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
कमांड सेंटर मैनेजर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।
SBI Recruitment 2023: आवेदन करने के चरण
- सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/ पर जाएं।
- भारतीय स्टेट बैंक अधिसूचना पर क्लिक करें।
- अधिसूचना में सभी जानकारी पढ़ें।
- आवेदन करें और आवेदन पत्र जमा करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS