अभी स्कूल-कॉलेज खोले जाने के पक्ष में नहीं केंद्र सरकार, राज्यों की सहमति से 31 अगस्त तक बंद रहेंगे

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों को बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सभी जगह बंद की हुई है। आधा साल निकल जाने के बाद दिन पे दिन कोविद 19 के मामले बढ़ते ही जा रहे है।
जहां सरकार और स्कूल कॉलेज प्रबंधन चाहते है कि कॉलेज स्कूलों को दोबारा से सोच समझ कर सेफ्टी के साथ दोबारा से खोला जाए। वहीं अभिभावक इस बात के लिए बिलकुल भी सहमत नजर नहीं आते है।
बात की जाए अनलॉक 3 की तो काफी हद्द तक इसमें लोगों को छूट दी जा चुकी है। इसी अनलॉक 3 के गाइडलाइन में सरकार ने स्कूल कॉलेज को भी खोलने का फैसला लिया था पर अब इस पर सरकार दोबारा फैसला ले चुकी है।
केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन के तहत सभी शिक्षण संस्थानों को 31 अगस्त 2020 तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह नई गाइडलाइन सभी राज्यों की सहमति के साथ हीजारी की गई है। पहले सभी शिक्षण संस्थानों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया था।
बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसले को जारी किया गया है। जिस तरह से कोविद 19 के दिन पर दिन मामले बढ़ रहे है। उस हिसाब से अभी स्कूल कॉलेज खोल देना बच्चों के लिए सही नहीं होगा। जब से स्कूल कॉलेज बंद हुए है तब से लेकर अब तक सभी जगह ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और आगे भी अभी यह ऑनलाइन क्लासेज का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ सभी रिजल्ट घोषित होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है जो कि ऑनलाइन ही की जा रही है।
आपको बता दें कि अब तक भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख के पर पहुंच चुकी है और अब तक कोरोना से ही मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार को पार करने वाला है। कोरोना की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS