दिल्ली सरकार ने 30 सितम्बर तक स्कूल बंद रखने का किया ऐलान, नौवीं से बाहरवीं के बच्चों को लेनी होगी अभिभावकों से अनुमति

दिल्ली सरकार ने 30 सितम्बर तक स्कूल बंद रखने का किया ऐलान, नौवीं से बाहरवीं के बच्चों को लेनी होगी अभिभावकों से अनुमति
X
दिल्ली सरकार ने कोरोना के कहर के चलते पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूलों को अभी भी ना खोलने का फैसला किया है। 30 सितम्बर तक सभी स्कूल संस्थान बंद रहेंगे।

कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े स्कूलों को लेकर केजरीवाल की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें उन्होंने अनलॉक 4 के चलते 30 सितम्बर 2020 तक स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला किया है।

यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कोरोना वायरस के बढ़ने से अभी बच्चों को स्कूल बुलाना सुरक्षित नहीं है। इसी के अलावा नौवीं से लेकर बाहरवीं तक के बच्चों को भी स्कूल आने की तभी परमिशन होगी जब उनके खुद अभिभावक लिख कर देंगे।

जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे तब तक ऑनलाइन क्लासेस पहले की ही तरह चलेंगी। जो भी बच्चे कंटेनमेंट जोन से बाहर आते है। वह स्कूल आ सकते है पर उनको उसके लिए अभिभावक की अनुमति की आवश्यकता होगी। शिक्षकों के लिए भी यही सिस्टम लागु होगा। जब जरुरत होगी तभी उनको मौजूद होना होगा।

दिल्ली सरकार ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है क्योंकि कोविद-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण अभी भी देश और दुनिया को इस वायरस से लड़ना पड़ रहा है और काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते यह फैसला लिया गया है। किसी भी बच्चें को सितम्बर आखिरी तक स्कूल में नहीं बुलाया जाएगा।

Tags

Next Story