Shagun Portal In Hindi: शगुन पर मिलेगी स्कूली शिक्षा की पूरी जानकारी

Shagun Portal In Hindi: शगुन पर मिलेगी स्कूली शिक्षा की पूरी जानकारी
X
Shagun Portal In Hindi दिल्ली में एक केंद्रीयकृत पोर्टल ‘शगुन’ को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा बुधवार लांच कर दिया है औप स्कूली शिक्षा से जुड़ी हुई हर छोटी-बड़ी जानकारी इस पर उपलब्ध होगी।

देशभर में मौजूद स्कूली शिक्षा (School Education) से जुड़ी हुई तमाम वेबसाइटों और पोर्टलों की जानकारी अब केवल एक केंद्रीयकृत पोर्टल 'शगुन' (shagun) पर मिलेगी। यहां बुधवार को राजधानी में इसे लांच करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) रमेश पोखरियाल निशंक (ramesh pokhriyal nishank) ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत ऑनलाइन (Online) जंक्शन है, जिसमें स्कूली शिक्षा से जुड़ी हुई हर छोटी-बड़ी जानकारी कंप्यूटर पर एक क्लिक पर उपलब्ध होगी और इसका स्कूल, छात्र, अभिभावक, अधिकारी, शिक्षाविद, शोधकर्ता, नीति-निर्माता, पर्यवेक्षक, आम-जनता जैसे लोग कहीं भी कभी भी देखकर आकलन कर लाभ ले सकेंगे।

इंटरनेट पर इसे htpp://shagun.govt.in यूआरएल पर जाकर देखा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने एकीकृत राष्ट्रीय स्कूली शिक्षा निधि (इनसेट) बनाने की भी घोषणा की जिसके जरिए छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों से जुड़ी तमाम सूचनाएं एक मंच से मिलेंगी।


92 लाख शिक्षकों को लाभ

उन्होंने कहा कि शगुन में श का अर्थ शाला (स्कूल) और गुन (गुणवत्ता) जैसे दो शब्दों की साफ झलक देखने को मिलती है। इसमें 1200 केंद्रीय विद्यालयों, 600 नवोदय विद्यालयों, 30 एससीईआरटी, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 18 हजार स्कूल, एनसीटीई से संबंद्ध 19 हजार संस्थानों की बेवसाइटों के अलावा देश के 15 लाख स्कूलों, 92 लाख शिक्षक और 26 करोड़ छात्रों की जानकारी ली जा सकती है।

इसके जरिए छात्रों को ऑनलाइन पढ़ने की सामग्री और वीडियो आधारित शिक्षा की भी जानकारी मिलेगी। यह भी जाना जा सकता है कि आपके इलाके में कौन-2 से स्कूल हैं और वह क्या-क्या सेवाएं दे रहे हैं। वेबसाइट में फीडबैक देने के लिए भी एक व्यापक सिस्टम बनाया गया है।


आम आदमी सीधे इस पर जाकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है। इसका सभी भागीदारों को लाभ होगा। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय एचआरडी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि यह पोर्टल स्कूलों की जानकारी एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराएगा। साथ ही तमाम भागीदारों के अलावा छात्रों के विकास में भी बड़ी मदद करेगा। सूचना देने के अलावा इसके जरिए लोग अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव भी आसानी से दे सकेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story