SIB Legal Officer Final Result 2019: एसआईबी लीगल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट घोषित, southindianbank.com से करें चेक

SIB Legal Officer Final Result 2019: एसआईबी लीगल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट घोषित, southindianbank.com से करें चेक
X
SIB Legal Officer Final Result 2019: एसआईबी लीगल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट southindianbank.com से उम्मीदवार चेक कर सकते हैं।

साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट southindianbank.com पर प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर पदों के लिए फाइनल रिजल्ट (SIB Legal Officer Final Result) घोषित जारी कर दिए हैं। अब ऐसे सभी उम्मीदवार जो प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर के इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट एसआईबी (SIB) की आधिकारिक वेबसाइट southindianbank.com पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट (SIB Legal Officer Final Result 2019) चेक कर सकते हैं।

साउथ इंडियन बैंक लीगल ऑफिसर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें अपना फाइनल रिजल्ट चेक करने करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड (जन्मतिथि) की आवश्यवता पड़ेगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक के साथ अपने एसआईबी लीगल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

लीगल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट 2019 के लिए डायरेक्ट लिंक


आपको बता दें कि साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड ने प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर और क्लर्क के पदों के लिए जुलाई 2019 में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था। प्रोबेशनरी लीगल ऑफिसर पदों के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित थी और योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौर के लिए अनुमति दी गई थी।


एसआईबी लीगल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट 2019 (SIB Legal Officer Final Result 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार South Indian Bank की ऑफिशियल वेबसाइट southindianbank.com पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट होम पेज पर आपको करियर सेक्शन पर क्लिक करें।

चरण 3. सेक्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा उसमें उम्मीदवार SIB Legal Officer Final Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड (जन्मतिथि) डालकर बटन पर क्लिक करना होगा।

चरण 5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रंट आउट निकाल लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story