SSC CGL 2018: एसएससी सीजीएल की आयु सीमा में हुआ बदलाव, जानें रिजल्ट कब होगा घोषित

SSC CGL 2018: एसएससी सीजीएल की आयु सीमा में हुआ बदलाव, जानें रिजल्ट कब होगा घोषित
X
SSC CGL 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2018 की आयु सीमा में बड़ा बदलाव किया है। उम्मीदवार एसएससी सी की ऑफिशिल वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं।

SSC CGL 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 2018 के लिए आयु सीमा में बड़ा बदलाव किया है। इसके लिए एसएसएसी ने नोटिफिकेशन जारी किया है। एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए आयु सीमा में दो साल बढ़ा दिए हैं। उम्मीदवार एसएससी (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन ssc.nic.in चेक कर सकते हैं। एसएससी ने इससे पहले नोटिफिकेशन में आयु सीमा 20 साल से 27 साल तक निर्धारित की थी। अब टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने की वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल कर दी है।


आपका बता दें कि एसएससी सीजीएल 2018 टियर 1 परीक्षा 4 जून से 13 जून 2019 तक आयोजित की गई थी। इस बार एसएससी जीसीएल परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 97 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से केवल 8 लाख 37 हजार उम्मीदवारों ने टियर 1 परीक्षा में भाग लिया था।

SSC CGL 2018 Age Limit Notification PDF


इंडियनएक्सपेस के मुताबिक एसएससी सीजीएल 2018 टियर 1 का रिजल्ट 20 अगस्त को घोषित किया जाना है। बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

एसएससी सीजीएल 2018 टियर 1 परीक्षा में 200 अंक के कुल 100 सवाल पूछे गए थे। प्रत्येक सवाल 2 अंक का था। इस परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग भी की गई है। एक गलत उत्तर का आधा अंक काटा जाएगा।


एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा में उम्मीदवारों को चयन चार चरणों यानि चार टियरों में होगा। एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा को पास करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। जबकि टीयर I प्रारंभिक परीक्षा है, जबकि टीयर II को मुख्य परीक्षा कहा जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story