SSC CGL Results 2019: एसएससी सीजीएल परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 15 फरवरी को होगा घोषित, जानें डिटेल्स

SSC CGL Results 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट गोषित करने के लिए तैयार है। आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर प्रकाशित नोटिस के अनुसार एसएससी सीजीएल 2019 का फाइनल रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा। किया जाएगा। आयोग पहले ही 15 और 19 सितंबर 2021 को स्किल टेस्ट आयोजित कर चुका है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार एसएससी सीजीएल2019 का फाइनल रिजल्ट के तीनों स्तरों में उम्मीदवारों के समग्र प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके बावजूद उम्मीदवारों का अंतिम चयन उनके द्वारा दी गई वरीयता के साथ कुल अंकों के अनुसार होगा।
2017 में सभी कैटेगरी के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद के लिए था। हालांकि, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के कट-ऑफ अंकों में कोई बड़ा अंतर नहीं देखा गया।
एसएससी सीजीएल 2019: ऐसे कर पाएंगे चेक
चरण 1: एसएससी की मुख्य वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
चरण 2: पृष्ठ के शीर्ष पर 'परिणाम' बटन पर क्लिक करें।
चरण 3: एसएससी सीजीएल 2019 परिणाम के लिए लिंक का चयन करें।
चरण 4: पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
चरण 5: 'सबमिट' बटन दबाएं।
चरण 6: स्कोरकार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
फाइनल रिजल्ट में उम्मीदवारों के व्यक्तिगत विवरण, उनके पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, कच्चे स्कोर, योग्यता की स्थिति आदि के साथ शामिल होंगे। कृपया ध्यान दें कि अंतिम अंक सामान्यीकरण प्रक्रिया पर आधारित है। एसएससी सीजीएल आंसर की 2019 के साथ रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS