SSC CGL Final Answer Key 2018: एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की हुई जारी, ssc.nic.in से करें डाउनलोड

SSC CGL Final Answer Key 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) नें संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2018 की फाइन आंसर की (SSC CGL Final Answer Key) जारी कर दी है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर फाइनल आंसर की डाउनलोड सकते हैं। जारी ऑफिशियल नोफिकेशन के मुताबिक एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की 2018 (SSC CGL Final Answer Key 2018) का लिंक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर 4 अक्टूबर 2019 तक उपलब्ध रहेगा।
एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की 2018 के साथ-साथ रिस्पॉन्स सीट और पेपर भी जारी कर दिए है। उम्मीदवार निर्धारित समय से पहले एसएससी सीजीएल रिस्पॉन्स सीट और पेपर डाउनलोड कर लें।
SSC CGL Final Answer Key 2018 Notification PDF
एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा 4 जून से 13 जून तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 25.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से करीब 8 लाख 37 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए। एसएससी सीजीएल रिजल्ट 20 अगस्त को घोषित किया गया था।
एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की 2018 (SSC CGL Final Answer Key 2018): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर, SSC CGL Final Answer Key 2018' के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: क्लिक करने पर स्क्रीन एक पीडीएफ खुल जाएगा, उसमें SSC CGL Final Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: क्लिक करने नया पेज खुलेगा उसमें उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 5: लॉगइन करने पर स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर- II परीक्षा लिए कुल 1,58,989 उम्मीदवार सफल हुए हैं। सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और लेखा अधिकारी के पदों के लिए 15,162 उम्मीदवार, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए 8,578 उम्मीदवार और बाकी पदों के लिए करीब 1,50,396 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
टियर I परीक्षा को पास करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। ग्रुप बी में उम्मीदवारों को 9300 - 34800 रुपये के पे बैंड पर नियुक्त किया जाएगा और ग्रुप सी में उन्हें 5,200 रुपये से 20,200 रुपये के पे बैंड पर नियुक्त किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS