SSC CGL Result: एसएससी का रिजल्ट जारी, 7108 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, केंद्र के 45 विभागों में होगी तैनाती

SSC CGL Result: एसएससी का रिजल्ट जारी, 7108 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, केंद्र के 45 विभागों में होगी तैनाती
X
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) 2020 का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। इसमें कुल 7108 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, जिन्हें केंद्र सरकार के 45 विभिन्न कार्यालयों में तैनात किया जाएगा।

SSC CGL 2020 result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 2020 का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 7180 अभ्यार्थी सफल हुए है। इस कैंडिडेट्स को 45 विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा, जिसमें अनारक्षित वर्ग (Un-Reserved) के 2924 उम्मीदवार, ओबीसी (OBC) 1871, अनुसूचित जाति (Reserved) 1047, अनुसूचित जनजाति (ST) 524 और ईडब्ल्यूएस वर्ग (EWS) के तहत 742 पद शामिल हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (Central Board of Indirect Taxes and Customs) में सर्वाधिक 2533 पदों पर भर्ती हुई है। इनमें इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज (Inspector Central Exercise) के 1258 पद है, जिसमें (382 अनारक्षित, 202 एससी, 435 ओबीसी, 104 एसटी व 135 ईडब्ल्यूएस), इंस्पेक्टर प्रिंवेंटिव ऑफिसर (Inspector Preventive Officer) के 878, टैक्स असिस्टेंट (Tax Assistance) के 364 और इंस्पेक्टर एग्जामिनर (Inspector Examiner) के 33 पद शामिल हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में करीब 1307 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इनमें इंस्पेक्टर प्रिंवेंटिव ऑफिसर (Inspector Preventive Officer) के 1090 (388 अनारक्षित, 195 ओबीसी, 137 एससी, 68 एसटी व 90 ईडब्ल्यूएस) पद जबकि इंस्पेक्टर इनकम टैक्स (Inspector Income Tax) के 217 पद शामिल हैं।

SSC CGL 2020 result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • यहां पर आपको रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब SSC CGL रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें
  • यहां पर अपना रोल नंबर भरे
  • सब्मिट के बटम पर सिलेक्ट करें
  • अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर ऑप्न हो जाएगा
  • इसको डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी निकाल ले

Tags

Next Story