SSC CGL Result 2020: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 11 दिसंबर को होगा घोषित

SSC CGL 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बुधवार 8 सितंबर को उम्मीदवारों को सूचित किया है कि संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा, 2020 (टियर- I) का रिजल्ट 11 दिसंबर 2021 को घोषित किया जाएगा। एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी। अब तक आयोग ने उत्तर की प्रोविजनल आंसर जारी की है।
फाइनल आंसर की जल्द ही आने की उम्मीद है। एसएससी सीजीएल 2020 का रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा। टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसएससी ने 6 सितंबर को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा है कि सीएचएसएल 2018 का अंतिम रिजल्ट और सीएचएसएल 2019 का टियर 2 परीक्षा रिजल्ट 30 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
आयोग ने कहा है कि दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की शारीरिक दक्षता परीक्षा और सीएपीएफ परीक्षा 2020 का परिणाम भी 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। आयोग 31 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस परीक्षा-2020 में जूनियर हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा 2020 और कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला का परिणाम जारी करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS