SSC Constable GD Recruitment 2021: एसएससी कांस्टेबल जीडी का नोटिफिकेशन इस सप्ताह होगा जारी, जानें डेटेल्स

SSC Constable GD Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग को एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 नोटिफिकेशन इस सप्ताह जारी करने की उम्मीद है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी। नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी होने वाली थी, लेकिन किसी अज्ञात कारण से स्थगित कर दी गई थी।
आयोग ने 9 अप्रैल को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें यह उल्लेख किया था कि नोटिफिकेशन मई के पहले सप्ताह में प्रकाशित किया जाएगा। आधिकारिक सूचना में लिखा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) असम राइफल्स और सीमा सुरक्षा बल (BSF, Central) में कांस्टेबल की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 मार्च जारी होना था, लेकिन अब मई के पहले सप्ताह में प्रकाशित किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी। पुरानी अनुसूची के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 25 अगस्त, 2021 तक होनी थी। हालांकि, नई परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है और न ही यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS