एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, अंक 22 जुलाई को होंगे जारी

SSC Delhi Police SI 2020 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ भर्ती परीक्षा, 2020 में सब-इंस्पेक्टर के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए है। अंतिम चयन के लिए कुल 1422 पुरुष उम्मीदवारों और 131 महिला उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एसएससी ने दस्तावेज़ सत्यापन में उपस्थित होने के लिए 3060 उम्मीदवारों (338 महिला और 2722 पुरुष) को शॉर्टलिस्ट किया था, जिनमें से 1553 की सिफारिश की गई है। "पद/उपयोगकर्ता विभाग के चयन/गैर-चयन/आवंटन के संबंध में किसी भी विसंगति, आदि को एक महीने की अवधि के भीतर आयोग के ध्यान में लाया जा सकता है। एक महीने के बाद प्राप्त इस तरह के किसी भी प्रतिनिधित्व पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के अंक 22 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे और 12 अगस्त तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस बीच एसएससी ने हाल ही में 2022-23 में होने वाली परीक्षाओं का अस्थायी वार्षिक कैलेंडर जारी किया था। कैलेंडर के अनुसार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)-2022 टियर 1 और संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर की टीयर- I परीक्षा (सीएचएसएल)-2022 की प्रारंभिक परीक्षा क्रमशः दिसंबर 2022 और मार्च 2023 में होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS