SSC ने GD Constable और ASI परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां से करें चेक

SSC Exam Schedule 2018
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) यानी एसएससी (SSC) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में जीडी कांस्टेबल (GD Constable) , सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central industrial security force) यानी सीआईएसएफ (CISF) में सीएपीएफएस (CAPFS) और एएसई (ASI)के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल (SSC Exam Schedule 2018) जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं एसएससी (SSC) द्वारा फरवरी और मार्च 2019 में आयोजित कराई जाएंगी। इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसएससी (SSC) की आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
जीडी कांस्टेबल (GD Constable) के पदों पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक होगी और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सब इंस्टेपक्टर (sub Inspector) और सीआईएसफ (CISF) में सीएपीएपएस और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant sub inspector) भर्ती परीक्षा 12 मार्च 2019 से 16 मार्च 2019 तक होंगी। ये सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित(Computer based Test) यानी सीबीटी (CBT) होंगी।
SSC Exam Schedule 2018: जारी हुआ एसएससी परीक्षा शेड्यूल 2018, यहां से करें डाउनलोड
एसएससी परीक्षा शेड्यल 2018 (SSC Exam Schedule 2018)
क्रमांक परीक्षा तारीख परीक्षा नाम
1 05 जनवरी से 07 जनवरी, 2019 स्टोनोफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2018
2 13 जनवरी 2019 जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक (पेपर -1)
3 6 जनवरी से 18 जनवरी, 2019 फेज-6, मैट्रिक स्तर
4 17 जनवरी से 18 जनवरी 2019 फेज-6, उच्चतर माध्यमिक स्तर और स्नातक स्तर
5 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 कांस्टेबल जीडी
6 12 मार्च से 16 मार्च 2019 दिल्ली पुलिस में एसआई और सीआईएसएफ में सीएपीएस और एएसई
एसएससी परीक्षा शेड्यल 2018 का डायरेक्ट लिंक
आपको बता दें कि एसएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सशस्त्र सीमा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन में कांस्टेबल पदों पर 54,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली थी।
बता दें कि एसएससी 1 जनवरी 2019 से अपना लोगों चेंज कर रहा है। इस के लिए एसएससी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नया लोगो (SSC New Logo) लाल और गोल्डन रंग का होगा जिसमें हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग और इंग्लिश में Selection Commission लिखा होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- SSC Exam Schedule 2018
- SSC
- SSC Exam Schedule
- ssc gd constable Exam
- ssc gd
- SSC Exam
- SSC Stenographer exam ssc.nic.in
- schedule ssc
- delhi police
- ssc schedule
- ssconline
- Assistant sub inspector Exam si exam date
- staff selection commission
- Central industrial security force
- CISF
- एसएससी परीक्षा शेड्यूल 2
- एसएससी
- एसएसएसी परीक्षा शेड्यू�
- एसएससी जीडी कांस्टेबल प�
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS