SSC Exams 2021: एसएससी सीएचएसएल, एसआई और स्टेनो परीक्षा की तारीखें हुई घोषित, जानें डिटेल्स

SSC Exams 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए एसएससी परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक नवंबर और दिसंबर 2021 में आयोजित होने वाली सीएचएसएल, एसआई, स्टेनो और कॉन्स्टेबल परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर परीक्षा तिथियों की आधिकारिक सूचना देख सकते हैं।
एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2019 आयोजित करेगा, कौशल परीक्षा 3 नवंबर, 2021 को आयोजित करेगी। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 में सब-इंस्पेक्टर पेपर II 8 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2020 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 11 नवंबर से 15 नवंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी। असम राइफल्स परीक्षा, 2021 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कॉन्स्टेबल (जीडी), कंप्यूटर आधारित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार उपरोक्त अनुसूची मौजूदा परिस्थितियों और समय-समय पर जारी किए गए सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है, जो कोविड -19 महामारी से निपटने के संबंध में हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS