SSC GD Constable Result 2019: एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी रिजल्ट घोषित, ssc.nic.in से करें चेक

SSC GD Constable Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने असम राइफल्स परीक्षा 2018 में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन में कांस्टेबल (GD) के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित कर दिया है। एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी और पीएसटी में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी रिजल्ट चेक या डाउनलोड कर सकते है।य़
एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी और पीएसटी में उपस्थित होने के लिए 68,781 महिला और 4,66,388 पुरुष उम्मीदवारों सहित 5,35,169 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। जिनमें से 1,75,370 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। इस हफ्ते कर्मचारी चयन आयोग ने असम राइफल्स में भर्ती के लिए 16 दिसंबर को संशोधित वैकेंसियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कुल 1,10,909 पद है, जिनमें से 50,699 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 60,210 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।
SSC GD Constable 2018 PET PST Result Direct Link
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक डीएमई का स्थान और कार्यक्रम नोडल सीएपीएफ, यानी सीआरपीएफ द्वारा तय किया जाएगा। डीएमई के लिए सफल उम्मीदवरों के एडमिट कार्ड नोडल CAPF द्वारा अपनी वेबसाइट crpf.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।
SSC GD Constable 2018 PET PST Result PDF
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 पीईटी पीएसटी रिजल्ट (SSC GD Constable 2018 PET PST Result): ऐसे करें चेक
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज के पर दिख रहे Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018- Declaration of result of PET/ PST to call candidates for Detailed Medical Examination (DME) लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
चरण 4: उम्मीदवार पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
पुरूष वर्ग में, सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कुल 14,436 पद खाली पड़े हैं, केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल (CISF) में 7,266 पद , सीआरपीएफ में 13,769 पद, एसएसबी में 8,931 पद, आईटीबीपी में 2,841 पद, एआर में 3,076 पद , एनआईए 8 पद एसएसएफ में 372 पद खाली पड़े है।
महिला वर्ग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कुल 16,984 पद, सीआईएसफ (CISF) में 8073 पद, सीआरपीएफ (CRPF) में 15,824 पद, एसएसबी (SSB) में 10,956 पद, आईटीबीपी में 3,342 पद, एआर में 4,076 पद , एनआईए 8, एसएसएफ में 447 पद खाली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS