SSC GD Constable Answer Key 2019: एसएसएसी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के आंसर की हुए जारी, ssc.nic.in से करें डाउनलोड

SSC GD Constable Answer Key 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित सीबीटी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की 2019 एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गई है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की 2019 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की कंप्यटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 के बीच हुआ था। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2019 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 31 मई, 2019 को घोषित किया जाएगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की 2019 के उत्तर पर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है तो वह उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए प्रति आपत्ति हिसाब से भुगतान करना होगा। उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य देना होगा, बिना साक्ष्य और निर्धारित समय के बाद उम्मीदवार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की 2019 ऐसे (SSC GD Constable Answer Key 2019) करें चेक
स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. इसके बाद उम्मीदवार अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन करें।
स्टेप 3. इसके बाद SSC GD Constable Answer Key 2019 पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अंत में आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर लें।
आपका बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आयोजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF, सीमा सुरक्षा बल (BSF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), असम राइफल्स में राइफलमैन, सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) पद के लिए करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS