SSC IMD SA 2022: मौसम विभाग में सरकारी नौकरी पाने की आज आखिरी तारीख, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

SSC IMD SA 2022: मौसम विभाग में सरकारी नौकरी पाने की आज आखिरी तारीख, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
X
SSC IMD SA Application 2022 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भारत मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है।

SSC IMD SA Application 2022: अगर आप भी मौसम विभाग में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो यहां पर एसएससी के जरिए 990 साइंटिफिक असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसकी आज यानी 18 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो आज एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यहां पर करें क्लिक

SSC IMD SA Application 2022: इस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in लॉग इन करें
  • अब होमपेज पर आने के बाद लॉग-इन सेक्शन को सेलेक्ट करें
  • उम्मीदवार पंजीकरण के प्रोसेस को ध्यान पूर्वक पूरा कर लें
  • पंजीकरण के बाद निर्धारित शुल्क (100 रुपये) का भुगतान करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें

SSC IMD SA Application 2022: जरूरी नोटिफिकेशन

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान करने के बाद ही उनका आवेदन मान्य होगा। इस आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के कैंडिडेट्स को सामान्य आवेदन शुल्क देना होगा, जो कि सभी के लिए 100 रुपये निर्धारित की गई है। इसके साथ ही जो उम्मीदवार ऑफलाइन मोड से आवेदन शुल्क का भुगतान करना चाहते है। वे 20 अक्टूबर को बैंक कार्य समय तक कभी भी भुगतान कर सकते है। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आज रात तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। पंजीकरण और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर 2022 को अपने आवेदन फॉर्म में गलतियां सुधारने का मौका दिया जाएगा।

SSC IMD SA Application 2022: कौन कर सकता है आवेदन?

एसएससी द्वारा जारी आईएमडी एसए परीक्षा 2022 की नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी उच्च शिक्षा संस्थान से फिजिक्स विषय के साथ विज्ञान विषयों में ग्रेजुएशन या कंप्यूटर साइंस या फिर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन डिग्री के साथ पास होना जरूरी है।

SSC IMD SA Application 2022: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु की गणना आज, 18 अक्टूबर से की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते है। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_IMD_30092022.pdf क्लिक करें

Tags

Next Story