SSC JE Admit Card 2020: एसएससी जेई टियर I एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC JE Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है। एसएससी जेई भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवार एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी जेई टियर- I परीक्षा 30 मार्च से शुरू होगी और 2अप्रैल 2020 तक चलेगी। एसएससी जेई टियर- I परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और एक मूल फोटो पहचान पत्र साथ लेकर परीक्षा हॉल में जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड पर जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल्स का मिलान सरकार द्वारा स्वीकृत एडमिट कार्ड के साथ होना चाहिए। किसी भी त्रुटि के मामले में, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
SSC JE Tier I Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएँ।
चरण 2: होमपेज पर दिख रहे उस लिंक पर क्लिक करें जो SSC JE Tier I Admit Card के बारें में कहता है।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा।
चरण 4: उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 5: एडमिट कार्ड दिखाई देगा, डाउनलोड करें
SSC JE Tier I Admit Card 2020: परीक्षा पैटर्न
एसएससी जेई टियर- I परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी जिसमें उम्मीदवारों को 200 सवालों के जवाब देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा। सामान्य बुद्धि और तर्क में 50 प्रश्न होंगे और सामान्य जागरूकता में 50 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को विशिष्ट विषय से 100 सवालों के जवाब देने होंगे।
एसएससी जेई सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध सहित इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में जूनियर इंजीनियर्स (JE) की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित किया जाता है। चयनित उम्मीदवारों को वेतन आयोग के मुताबिक लेवल-6 35400 रुपए से 112400 रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS