SSC JHT Paper II Admit Card 2020: एसएससी जेएचटी पेपर II के एडमिट कार्ड हुए जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSC JHT Paper II Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेएचटी 2019 पेपर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसएससी जेएचटी 2019 पेपर II एडमिट कार्ड एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटो पर जारी किए गए हैं। एसएससी जेएचटी 2019 पेपर I परीक्षा जिन उम्मीदवारों ने पास की है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एसएससी जेएचटी पेपर II एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बीच एसएससी ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्रधान परीक्षा 2019 के पेपर 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अंक अपलोड कर दिए हैं। रिजल्ट 9 जनवरी, 2020 को घोषित किया था।
परीक्षाएं 26 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थीं और कुल 12,359 उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था। आधिकारिक अधिसूचना में लिखा गया है कि जेपेपर- I में आयोग द्वारा निर्धारित कट ऑफ को लागू करने के बाद 1977 उम्मीदवारों ने पेपर- II में उपस्थित होने के लिए अर्हता प्राप्त की है। एसएससी जेएचटी पेपर 2 एडमिट कार्ड ssc.nic.in पर उपलब्ध है।
एसएससी जेएचटी 2019 पेपर II एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
एसएससी जेएचटी 2019 पेपर II एडमिट कार्ड (SSC JHT 2019 Paper II Admit Card): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc-cr.org पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें जो SSC JHT 2019 paper II admit card के बारें में बताता है।
चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5. उम्मीदवार एसएससी जेएचटी पेपर II एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ में एक प्रिंट आउट निकाल लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS