SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

SSC MTS Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 का रिजल्ट एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि विभाग की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
एसएससी आमतौर पर रिजल्ट की घोषणा करने के लिए तारीख और समय के संबंध में कोई पहले ही नोटिफिकेशन जारी नहीं करता है। रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर एमटीएस रिजल्ट का लिंक जारी कर दिया जाएगा।
कितने पदों पर की जाएगी भर्ती
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 1 सितंबर, 2023 से 14 सितंबर, 2023 तक किया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद इस परीक्षा की आंसर-की 17 सितंबर 2023 को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी। आपत्ति दर्ज के लिए उम्मीदवारों को 20 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया था। अब इस परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की उम्मीद बताई जा रही है। आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस 2023 एमटीएस की 1,198 रिक्त पदों और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के 360 रिक्त पदों को भरने के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं, तो एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाएं।
वहां दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आप आपने रोल नंबर या नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट ओपन होगा, जिसे अच्छे से चेक कर लें।
अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करें या फिर भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकल कर सुरक्षित रख लें।
Also Read: AIBE 18 Exam 2023: एआईबीई ने बढ़ाई आवेदन की लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS