SSC MTS Answer Key 2019: एसएससी एमटीएस आंसर की ssc.nic.in से करें डाउनलोड

SSC MTS Answer Key 2019:  एसएससी एमटीएस आंसर की ssc.nic.in से करें डाउनलोड
X
SSC MTS Answer Key 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने श्रीनगर के उम्मीदवारों को 27 सितंबर को आयोजित एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS Answer Key 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने श्रीनगर में उम्मीदवारों के लिए आयोजित परीक्षाओं के लिए मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा 2019 की आंसर की (SSC MTS Answer Key) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी है। एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 (SSC MTS Exam 2019) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अंसर की (SSC MTS Answer Key 2019) चेक कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस आंसर की 2019 के उत्तरों पर जिन उम्मीदवारों को आपत्ति है वे अपनी आपत्ति 3 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक 100 रुपए का भुगतान करके अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने श्रीनगर केंद्र के उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी।

SSC MTS Answer Key 2019 Notice PDF


जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कंप्यूटर आधारित मोड में जम्मू में 27/09/2019 को श्रीनगर केंद्र के शेष उम्मीदवारों के लिए मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा 2019 (पेपर- I) आयोजित की थी। उक्त परीक्षा की प्रोविजनल आसंर की आयोग की वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in पर अपलोड की गई है

जो उम्मीदवार 27/09/2019 को पूर्वोक्त परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने यूजर आईडी (यानी रोल नंबर) और पासवर्ड (प्रवेश प्रमाण पत्र के अनुसार) का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं और यदि 03.10.2019 को (01:00 बजे से रात 11:59 बजे तक ऑन-लाइन पद्धति के माध्यम से 100 रुपए प्रति चुनौती के हिसाब से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने संबंधित रिस्पांस शीट्स का प्रिंट-आउट ले सकते हैं क्योंकि उपरोक्त निर्धारित समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगा।


एसएससी एमटीएस आंसर की 2019 (SSC MTS Answer Key 2019): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

चरण 2: वेबसाइट होमपेज पर SSC MTS Answer Key 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: एक पीडीएफ खुल जाएगा, निर्देश पढ़ें और अंत में लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4: उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी यानि रोल नंबर और पासवर्ड क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।

चरण 5: आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


एसएसएससी एमटीएस टियर- I आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार कर संशोधित आंसर की जारी की जाएगी। एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2019 फाइनल आंसर के आधार पर तैयार किया जाएगा।

एसएसएससी एमटीएस टियर- I परीक्षा को क्लियर करने वालों को टियर- II परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह 30 मिनट की परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों को लघु निबंध या पत्र लिखना होगा, ये 50 अंकों का होगा। चयनित उम्मीदवारों को 1800 रुपये के अतिरिक्त ग्रेड वेतन के साथ 5200 से 20,200 रुपए के वेतनमान पर काम पर रखा जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story