SSC MTS Paper 1 Result 2019: एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे करे चेक

SSC MTS Paper 1 Result 2019: एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे करे चेक
X
SSC MTS Paper 1 Result 2019: एसएससी एमटीएस पेपर 2019 आज यानि 5 नवंबर 2019 को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित किया जाएगा।

SSC MTS Paper 1 Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एमटीएस (MTS) भर्ती 2019 परीक्षा (पेपर 1) का रिजल्ट आज यानि 5 नवंबर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) पेपर- I परीक्षा में उपस्थित हुए है वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट 2019 की घोषणा के लिए अस्थायी तिथि 25 अक्टूबर थी, लेकिन पिछले महीने आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट की घोषणा के लिए तारीख 5 नवंबर 2019 निरधारित की है।

एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट 2019 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा 2019 का आयोजन 2 अगस्त से 22 अगस्त 2019 तक देशभर में विभिन्न केंद्रों पर किया गया था।


एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा में उत्तर्णी होने वाले उम्मीदावरों को एसएससी एमटीएस पेपर 2 के लिए बुलाया जाएगा, जो 24 नवंबर 2019 को आयोजित होनी है। जिसके एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है।

एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट 2019 (SSC MTS Paper 1 Result 2019) : कैसे जांचें

चरण 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

चरण 2: मुखपृष्ठ पर दिख रहे Latest News सेक्शन पर जाकर SSC MTS Paper 1 Result 2019 बताने वाले लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खलेगी, उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी दर्ज कर लॉगिन करें।

चरण 4: आपका एसएससी एमटीएस पेपप 1 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

चरण 5: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।

एसएससी ने सितंबर में एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 के लिए आंसर की जारी की थी और आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। इस साल, कुल 38.58 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 19.18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।


एसएससी एमटीएस पेपर 2 परीक्षा पैटर्न

एसएससी एमटीएस पेपर 2 परीक्षा 2019 में वे उम्मीदवार उपस्थित होने के पात्र माने जाएंगे जिन्होनें एसएससी एमटीएस टियर -1 या पेपर I परीक्षा पास की है। एसएससी एमटीएस पेपर 2 परीक्षा वर्णनात्मक कुल 50 अंक का होगा, इसमें निबंध और पत्र लिखने के लिए उम्मीदवार को आधा घंटा का समय मिलेगा। यह परीक्षा 23 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story