SSC MTS Result 2019: एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब होगा घोषित, जानिए पूरी डिटेल्स

SSC MTS Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) परीक्षा के बाद अब उम्मीदवार रिजल्ट (SSC MTS Result) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2019 (SSC MTS Result 2019) कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अगले महीने यानि सिंतबर में घोषित किया जाएगा। एसएससी एमटीएस 2019 रिजल्ट (SSC MTS Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। हालांकि, एसएससी ने रिजल्ट की तारीख को लेकर पुष्टि नहीं की है। एसएससी एमटीएस 2019 परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से भारत के 146 शहरों के 337 केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा के लिए करीब 38 लाख 58 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 19 लाख 18 हजार उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 में सफल उम्मीदवार को अगले चरण यानि टियर 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। एसएससी एमटीएस टियर- II परीक्षा 17 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। एसएससी टियर- 2 परीक्षा वर्णनात्मक होगी।
एसएससी एमटीएस टियर II 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। एसएससी एमटीएस 2019 में उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण लिखित परीक्षा, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। एसएससी एमटीएस 2019 में चयनित उम्मीदवारों को वेतन 5200 से 20,200 रुपए और ग्रेड पे 1800 रुपए मिलेगा।
एसएससी एमटीएस टियर II 2019 परीक्षा पैटर्न
एसएससी एमटीएस टियर- II 2019 परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2019 को किया जाएगा। यह परीक्षा वर्णनात्मक होगी। इस परीक्षा में उम्मीदवार को एक लघु निबंध या पत्र लिखना आवश्यक होगा। यह परीक्षा कुल 50 अंक की होगा। इसे हल करने के लिए उम्मीदवार को 30 मिनट मिलेंगे।
आपका बता दें कि एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) (टियर- I) 2018 में कुल 25.97 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जबकि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) (टियर- I) परीक्षा में 29.68 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इसके अलावा MTS (NT) परीक्षा 2019 के पूरा होने पर आयोग ने 16 अगस्त से 22 सितंबर तक CHSLE 2017 परीक्षा के 33,967 उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन और कौशल परीक्षण बुलाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS