Result 2023: SSC MTS और हवलदार भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

SSC MTS Result 2023: एसएससी (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने रिजल्ट को एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
SSC MTS Result 2023: कितने पदों पर की जाएगी भर्ती
यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। जो, 1 सितंबर 2023 से 14 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हुए थे। एसएससी हवलदार भर्ती के लिए कुल 3,015 उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए चुना गया गया था। इनमें से केवल 1,683 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 1,586 को सफल घोषित किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से लगभग कुल 11,788 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
SSC MTS Result 2023: कौन होगा सफल
एसएससी एमटीएस की ओर से अभी दो एज ग्रुप के उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें 18 साल से 25 साल और 18 साल से 27 साल के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार जिनके 30 प्रतिशत अंक होंगे उन्हें सफल घोषित किया जाएगा। वहीं आरक्षित वर्ग जैसे- ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक लाने पर सफल घोषित किया जाएगा और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत अंक लाने पर सफल घोषित किया जाएगा।
SSC MTS Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी के ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर SSC MTS Havaldar Result 2023 के दिए गए लिंक पर जाएं।
- अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- उसके बाद सबमिट कर दें और लॉगिन होने के बाद रिजल्ट चेक करें।
- अंत में अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें या फिर आपने स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें
Also Read: RBSE Board Exam 2024: आरबीएसई ने किया करेक्शन विंडो ओपन, इन सेक्शनों में कर सकते हैं सुधार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS