SSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का शानदार अवसर, मौसम विभाग में 990 पदों पर खुली भर्ती

SSC Recruitment 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक साइंटिफिक असिस्टेंट के कुल 990 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो SSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर लें।
एसएससी की ओर से जारी हुई इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है। इसमे भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 18 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2022 तक फीस जमा करवा सकते हैं। वहीं फॉर्म में 25 अक्टूबर तक करेक्शन किया जा सकता है।
SSC IMD Vacancy आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर लॉग इन करें।
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर दिखाई दे रहे Latest News के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अगले पेज पर Scientific Assistant in India Meteorological Department Examination, 2022 Online Form के टैब को सिलेक्ट कररें।
स्टेप 4- इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अगले पेज पर मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
स्टेप 6- आवेदन पूरा होने का बाद प्रिंट जरूर निकाल लें।
इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देनी चाहिए कि आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। इसमें अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगै। बाकि सभी उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है।
SSC SA Eligibility: योग्यता और आयु
SSC की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS