Motivational story: जानिए कौन हैं UP की सुषमा वर्मा, महज 7 साल की उम्र में पास की 10वीं, हासिल कर चुकीं ये उपलब्धियां

Motivational story: लखनऊ की रहने वाली सुषभा वर्मा ने 10वीं पास करने का रिकॉर्ड बनाया था। वर्मा ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा महज 7 साल की उम्र में ही पास कर ली थी। इसके बाद सुषभा वर्मा की नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।
वहीं, उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है। दरअसल, इस 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 58 लाख 85 हजार विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके साथ ही छात्रों का रिजल्ट आने में अभी समय है। लेकिन, आज आपको एक ऐसी छात्रा के बारे में बताने जा रहें जो अपने आप में एक मिसाल है, छात्रा ने ऐसा काम किया कि उसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया गया। सुषभा वर्मा ने सबसे कम उम्र में ही यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा पास कर ली थी। उसे यूपी बोर्ड से स्पेशल अनुमति लेनी पड़ी थी, तब जाकर उन्होंने महज 7 साल की आयु में 10वीं की परीक्षा पास की थी। बोर्ड के नियम के अनुसार 14 साल से कम आयु के छात्रों को 10वीं की परीक्षा पास करने की अनुमति नहीं है।
महज 7 साल की उम्र में पास की थी 10वीं की परीक्षा
लखनऊ की रहने वाली सुषमा वर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षा 7 साल उम्र में ही पास कर ली थी। 7 साल की उम्र में बोर्ड परीक्षा पास करने पर उसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया गया था। सुषमा वर्मा लखनऊ स्थित सेंट मीरा इंटर कॉलेज की छात्रा थीं, इसी कॉलेज से अपने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए अपना नामांकन करवाया था।
सुषमा वर्मा की आगे की शिक्षा
जानकर हैरान हो जाएंगे की सुषमा वर्मा ने यूपी 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद तक ही सीमित नहीं रही। सुषमा आगे की पढ़ाई करते हुए 15 साल की आयु में ही माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी करने के बाद पीएचडी में अपना दाखिला करवाया। 15 साल की उम्र में ही अपनी कॉलेज लाइफ को पूरा करने पहली वाली छात्रा थी। इसी कड़ी में साल 2021 में राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण नाम के लड़के ने यूपी 10वीं बोर्ड की परीक्षा महज 10 साल की उम्र में ही पूरी कर ली थी। उन्हें भी कम उम्र में 10वीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए यूपी बोर्ड से स्पेशल परमिशन लेनी पड़ी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS