Success Tips: करियर में सफल होने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, हर फैसले में मिलेगी सफलता

Success Tips: आज आप अपने जीवन में क्या हैं और भविष्य में क्या होंगे इसका सारा श्रेय आपके द्वारा लिये गये निर्णय को जाता है। ऐसे में आपको अपने करियर में सफल होने के लिए सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए। किसी विचार को समय रहते साकार करना और उस योजना को इम्प्लीमेंटेड करना बुद्धिमान लोगों की निशानी है। कभी-कभी ज्यादा सोचने के कारण कुछ फैसले गलत हो जाते हैं। इसलिए आपको ज्यादा सोचने से बचना चाहिए। यदि आप सफल होना चाहते हैं, तो सोच-समझकर निर्णय लें और उस योजना पर कायम रहें।
परफेक्शनिज्म को समझें
शुरुआत में परफेक्शनिज्म का पीछा न करें। कई लोगों ने आपको सलाह दी होगी कि हर काम परफेक्ट तरीके से किया जाना चाहिए। लेकिन कई बार परफेक्शनिज्म के कारण सही निर्णय नहीं ले पाते। ऐसी स्थिति में परफेक्शनिज्म की अवधारणा सब या कुछ नहीं पर आधारित है। ऐसा करने से कई बार लोगों को कोई भी ऐसी चीज पसंद नहीं आती जो उन्हें नुकसान पहुंचाती है। इसलिए परफेक्शन के पीछे भागने से बेहतर है कि आप निर्णय लेते समय खुद से पूछें कि कौन सा निर्णय आप पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
10/10/10 का परीक्षण
यदि आप किसी निर्णय के बारे में संदेह में हैं, तो आपको तुरंत 10/10/10 परीक्षा देनी चाहिए। इस परीक्षण का सीधा सा मतलब है कि आप अपने निर्णय को तीन भागों में बांट लें और फिर उन पर विचार करें। आप जो भी फैसला ले रहे हैं, उस फैसले के 10 हफ्ते, 10 महीने या 10 साल बाद उस पर आपकी क्या राय होगी या उस फैसले से आपको कितना फायदा होगा इस बात का ध्यान रखें।
इंटुइशन के आधार पर लें निर्णय
जब आप किसी निर्णय को लेकर भ्रमित हों तो आपको अपने इंटुइशन के आधार पर निर्णय लेना चाहिए क्योंकि एक शोध में कहा गया है कि जब इंटुइशन को विश्लेषणात्मक सोच के साथ जोड़ा जाता है, तो आप बेहतर निर्णय ले सकते हैं।
Also Read: Education Loan: पढ़ाई के लिए लेना चाहते हैं लोन, तो पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स और योग्यता की जरूरत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS