Sunday Special: कई प्रयासों और कड़ी मेहनत से अंकिता जैन को मिली यूपीएससी की परीक्षा में सफलता, जानें स्ट्रेटेजी

UPSC CSE Result 2020 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में अंकिता जैन (Ankita Jain) ने ऑल इंडिया रैंक 3 रैंक प्राप्त की है। अंकिता जैन ने बताया कि एक आईएएस बनना उनका बचपन का सपना था, लेकिन कठिन परिश्रम और स्मार्ट वर्क से उन्होंने उन्होंने चौथे प्रयास में सपना पूरा कर लिया। अंकिता के पति भी आईपीएस ऑफिसर हैं। दिल्ली की रहने वाली अंकिता जैन ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद उन्होंने कुछ समय प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की, फिर 2017 में उन्होंने अपने आईएसएस अफसर बनने के बचपन के सपने को पूरा करने की ठानी।
अंकिता ने साल 2017 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। पहली बार परीक्षा में बैठी लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। मुझे अहसास हुआ कि हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करना चाहिए। दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली। इस बार उनकी रैंक अच्छी नहीं आई और इस वजह से उन्हें मन मुताबिक आईएएस सेवा नहीं मिली। इस दौरान उन्होंने इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली और साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी करती रहीं। तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। चौथी बार में यूपीएससी परीक्षा पास की और .आईएसएस अफसर बनने पूरा कर लिया।
अंकिता का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले आपको एनसीईआरटी की बेसिक किताबें पढ़नी चाहिए। जब आपके बेसिक्स क्लियर हो जाएं, तब स्टैंडर्ड किताबों को पढ़ें। इसी को ध्यान में रखते हुए बहुत से क्यूश्चन पेपर्स की प्रैक्टिस करने चाहिए और नोट्स बहुत जरूरी होते हैं।
अंकिता ने बताया कि जब मैनें प्रिपेरेशन शुरू की थी तो 8-10 घंटे पढ़ती थी। आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस भी जरूरी होती है। अगर आप रूटीन में प्रैक्टिस करेंगे, तो आपको परीक्षा वाले दिन इसका फायदा मिलेगा। अंकिता का कहना है कि लगातार कठिन परिश्रम और स्मार्ट वर्क करते रहिए, तो आपको यूपीएससी में सफलता जरूर मिल जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS