सूरत नगर निगम ने 392 पदों पर मांगे आवेदन, जल्द करें अप्लाई

सूरत नगर निगम ने 392 पदों पर मांगे आवेदन, जल्द करें अप्लाई
X
सूरत नगर निगम ने दसवीं से लेकर एमबीबीएस तक की पोस्ट के लिए आवेदन मांगे है। उम्मीदवार जो भी इस योग्यता से मेल खाता हो। वह आवेदन प्रक्रिया को पूरा करके अपना फॉर्म जमा कर सकते है।

गुजरात के सूरत नगर निगम में कुछ पदों पर आवेदकों से आवेदन मांगे जा रहे है। यह आवेदन 329 पदों के लिए मांगे जा रहे है। इसमें जो उम्मीदवार भर्ती होना चाहते है तो जल्द से जल्द प्रक्रिया को पूरी करलें। भर्ती प्रक्रिया को जानने के लिए आइये आपको बताते है पूरा विवरण।

1. कुल 392 पदों को अलग अलग बांटा गया है। पदों की संख्या और नाम कुछ इस प्रकार है।

सीनियर रेजिडेंट: 25

मेडिकल ऑफिसर: 60

स्पेशलिस्ट पल्मोनोलॉजिस्ट: 03

नर्स: 213

मेडिकल ऑफिसर: 25

आया: 66

2. इन अदो पर आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 6 अगस्त 2020 और आखिरी तारीख 20 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है।

3. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास अलग-अलग शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। यहां पर दसवीं से लेकर एमबीबीएस किये हुए उम्मीदवार अपने पोस्ट के हिसाब से देख कर आवेदन कर सकते है।

4. आवेदक और अधिक जानकारी या पूरी जानकारी के लिए https://www.suratmunicipal.gov.in/ पर जा सकते है।

Tags

Next Story