बीएड के साथ ये कोर्स कर बन सकते हैं अध्यापक

बीएड के साथ ये कोर्स कर बन सकते हैं अध्यापक
X
बीएड करने के बाद टीचिंग के कई ऑप्शंस खुल जाते हैं। अगर आप जल्दी अध्यापन के क्षेत्र से जुड़ना चाहती हैं, तब तो बीए के बाद ही बीएड करने की दिशा में बढ़ना चाहिए, ताकि बीएड के बाद उसके आधार पर सीटीईटी या समकक्ष परीक्षा में शामिल हो सकें।

मैं बीए कर चुकी हूं। इसके बाद बीएड करना ठीक रहेगा या पहले एमए कर लूं?

-आरती सिंह,सरगुजा

बीएड करने के बाद टीचिंग के कई ऑप्शंस खुल जाते हैं। अगर आप जल्दी अध्यापन के क्षेत्र से जुड़ना चाहती हैं, तब तो बीए के बाद ही बीएड करने की दिशा में बढ़ना चाहिए, ताकि बीएड के बाद उसके आधार पर सीटीईटी या समकक्ष परीक्षा में शामिल हो सकें। लेकिन अगर कोई जल्दी नहीं है और आप अपनी योग्यता बढ़ाकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं, तब एमए करके बीएड कर सकती हैं। हालांकि बीए के बाद बीएड करने के बाद टीचर बनने का मौका मिल जाता है, तो भी आपके पास डिस्टेंस लर्निंग, ऑनलाइन कोर्स के जरिए या प्राइवेट कैंडीडेट के रूप में एमए करने का मौका होगा।

मैंने बीए किया है। अब कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब कर रहा हूं। जॉब के साथ कौन-सा कोर्स करना ठीक रहेगा, जिससे अच्छा करियर बना सकूं?

-महेश कुमार, ई-मेल से

अगर आपकी रुचि आईटी फील्ड में खुद को आगे बढ़ाने की है तो ऑनलाइन कोर्स और खूब प्रैक्टिस के माध्यम से तरक्की और कमाई के रास्तों पर बढ़ सकते हैं। आप वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग का काम सीख कर कारोबारियों, विभिन्न तरह की सर्विस प्रोवाइड कराने वाले लोगों के लिए उनकी डिमांड/अपेक्षाओं के अनुसार पेंपलेट, होर्डिंग्स आदि डिजाइन कर सकते हैं। आप किसी कंपनी/संस्थान के साथ जुड़कर भी ये काम कर सकते हैं और चाहें तो नौकरी करते हुए फ्रीलांस के रूप में भी अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं। हां, इस तरह के काम में बदलती तकनीक से नियमित रूप से जरूर अपडेट होते रहें, ताकि स्मार्ट तरीके से काम करते हुए आगे बढ़ सकें। इस तरह से आप जॉब के साथ-साथ कोर्स करके/सीख करके खुद को आगे रख सकते हैं।

मैंने बीकॉम किया है। मैं यह जानना चाहता हूं कि पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बन सकते हैं?

-सुमित रघुवंशी, भोपाल

पुलिस विभाग राज्य के अधीन आता है। हर राज्य में पुलिस विभाग द्वारा सब-इंस्पेक्टर/सहायक इंस्पेक्टर पर भर्ती के लिए समय-समय पर लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए आपको समाचार पत्रों का अवलोकन करते रहना चाहिए। इसके अलावा, आप अपने राज्य के पुलिस विभाग की वेबसाइट को भी सर्च कर सकते हैं।

मैं अंग्रेजी से एमए कर रहा हूं। मेरे लिए करियर के क्या ऑप्शंस है?

-नीरज कुमार, बहादुरगढ़

अगर अंग्रेजी पर आपकी अच्छी पकड़ है तो फिर आपके लिए अनगिनत अवसर हैं। अगर आप टीचिंग से जुड़ना चाहते हैं, तो बीएड/टीईटी/सीटीईटी करके एंट्री कर सकते हैं। एमए के बाद नेट क्वालिफाई करके रिसर्च/पीएचडी की राह पर आगे बढ़ते हुए कॉलेज/विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए प्रयास कर सकते हैं। ट्रांसलेटर, हिंदी अधिकारी/राजभाषा अधिकारी का विकल्प भी है। पब्लिकेशंस हाउसेज के साथ संपर्क बनाकर अंग्रेजी किताबों के अनुवाद कार्य से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कोचिंग इंस्टीट्यूट्स से जुड़कर स्टूंडेंट्स को अंग्रेजी पढ़ा सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशन भी दे सकते हैं।

Tags

Next Story