TGT-PGT टीचरों को हरियाणा सरकार की सौगात, अब अपने गृह जिले में ही मिलेगी नौकरी

Haryana TGT-PGT Teacher: मनोहर सरकार ने हरियाणा के शिक्षकों को बड़ी सौगात दी हैं। टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को पहले स्कूलों में पढ़ाने के लिए एक जिले से दूसरे जिले तक का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें उनके गृह जिले में ही तैनात किया जाएगा। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। पहले शिक्षकों को अपने गृह जिले से करीब 200 से 300 किमी का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने इस संदर्भ में तैयारी शुरू कर दी है।
आपसी तबादले का प्रावधान किया जाएगा- शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आपसी तबादले का भी प्रावधान किया जाएगा, जिसके तहत शिक्षकों के आपसी सहमति से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाएगा। इसके साथ ही खाली पदों का डेटा भी इकट्ठा किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर से ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि सरकार हरियाणा द्वारा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत युवाओं को रोजगार देने का काम भी शुरू कर दिया गया है, जिसमे करीब दो महीने पहले 13,500 गेस्ट फैकल्टी का तबादला किया गया था। इनमें से करीब 700 टीचरों का तबादला उनके गृह जिले से करीब 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर किया गया।
शिक्षक कर रहे थे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
दूसरे जिले में तबादले के बाद से ही यह शिक्षक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। शिक्षकों ने अपना विरोध जताते हुए करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव किया था। सरकार के विरुद्ध शिक्षकों का आरोप था की यह तबादला नीति के खिलाफ है।
शेष रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी जारी
आपको बता दें कि हरियाणा में एचकेआरएन के माध्यम से टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के 8,944 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत करीब 4,144 शिक्षकों को ऑफर लेटर भी बांटे जा चुके हैं। जबकि शेष रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है। जल्द ही, इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS