तीन सगी बहनों ने पास की आरएएस 2018 परीक्षा, IFS के अधिकारी ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान के हनुमानगढ़ की तीन बहनों ने प्रतिष्ठित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा 2018 को पास किया है, जिसका अंतिम परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया गया था। एक किसान सहदेव सहारन की तीनों बेटियां अंशु, रीतू और सुमन अब आरएएस अधिकारी हैं और उनके अन्य दो बहनें रोमा और मंजू जिन्होंने पहले परीक्षा पास की थी।
भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपनी सफलता के ट्वीट के बाद ट्विटर पर बहनों के लिए बधाई दी है।
Such a good news. Anshu, Reetu and Suman are three sisters from Hanumangarh, Rajasthan. Today all three got selected in RAS together. Making father & family proud. pic.twitter.com/n9XldKizy9
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 14, 2021
आरएएस 2018 परीक्षा में झुंझुनू की मुक्ता राव ने टॉप किया है. टोंक से मनमोहन शर्मा और जयपुर की शिवाक्षी खंडाल ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार को उत्तीर्ण करने के बाद नियुक्ति के लिए कुल 2,023 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टॉपर्स को बधाई दी है झुंझुनू की मुक्ता राव, जिन्होंने आरएएस परीक्षा में टॉप किया है, टोंक की मनमोहन शर्मा, जयपुर की शिवाक्षी खंडाल को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए बधाई और परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को बधाई। यह समर्पण के साथ राज्य की सेवा करने का एक शानदार अवसर है।
Congratulations to Jhunjhunu's Mukta Rao, who topped #RASexam, Tonk's Manmohan Sharma, Jaipur's Shivakshi Khandal for securing 2nd & 3rd positions respectively & to all who have cleared the exam. It's a great opportunity to serve the state with dedication.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 14, 2021
My best wishes to them.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS