अगर कर रहे है आईएएस बनने की तैयारी तो इंटरव्यू में जाने से पहले पढ़ लें यह खास बातें

संघ लोक सेवा आयोग ने 2019 में हुई सिविल सेवा परीक्षा साक्षात्कार की डेट निकाल दी है। इस एग्जाम का इंटरव्यू 20 जुलाई 2020 से शुरु हो कर 30 जुलाई 2020 तक लिया जाएगा। अगर आप सिविल सर्विसेज का इंटरव्यू देने जा रहे है तो इन बातों को हमेशा याद रखिए। इससे आपके सिलेक्शन की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी। ऐसे में इंटरव्यू देने वाले कैंडिडेट को कैसे पेश आना चाहिए। आइये आपको बताते है आपको कुछ टिप्स।
1. इंटरव्यू में जाते वक्त हमेशा कैंडिडेट अपना एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से पढ़ कर जाएँ। इंटरव्यू लेने वाले ज्यादातर सवाल परीक्षार्थी के एप्लीकेशन फॉर्म में से ही देख कर करता है। उनकी हॉबी, उनकी पहली सर्विस, पहली सैलरी या फिर उनके इंटरेस्ट सभी उनके अप्लीकेशन फॉर्म के हिसाब से ही पूछते है।
2. जब आप इंटरव्यू वाले कमरे में जाए तो आराम से चल कर जाएं। हड़बड़ाहट में नहीं। बिना बोले ना बैठे और सबको अच्छे से विश करें।
3. इंटरव्यू देते वक्त एक दम शांत होकर जवाब दे घबराएं नहीं। अगर आपको जवाब नहीं पता है तो उन्हें कह दे कि मुझे नहीं पता है। इस इंटरव्यू में आपका धैर्य भी आपके ज्ञान के साथ साथ बहुत जरुरी है।
4. इंटरव्यू देते हुए अपनी बॉडी लैंग्वेज का पूरा ध्यान रखें। सामने वाले को महसूस ना होने दे की आप थोड़ा सा भी डरे हुए है या नर्वस है। अपना कॉन्फिडेंस लेवल को कभी भी गिरने ना दे।
5. जब भी आप आईएएस के इंटरव्यू के लिए जाएं तो कपड़े एक दम सभ्य तरीके से पहन कर जाएं। कभी भी ऐसे में जीन्स या कोई अजीब कपडे पहन कर ना जाएं। महिला कैंडिडेट साड़ी या सूट में जा सकती है और लड़के कैंडिडेट प्रॉपर शर्ट और पैंट में जा सकते है। इंटरव्यू देते वक्त सबसे आई कांटेक्ट एक दम बराबर का रखें। किसी को भी यह ना लगे कि आप उन्हें कम देख रही है या फिर उन्हें घूर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS