TNPSC Exam Calendar 2022: टीएनपीएससी भर्ती परीक्षा का कैलेंडर हुआ जारी, जानें पूरा शेड्यूल

TNPSC Recruitment Calendar 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर के अनुसार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा II फरवरी में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार पूरे परीक्षा कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा कैलेंडर में केवल उन अस्थायी महीनों का उल्लेख है जिनमें भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। टीएपीएससी कैलेंडर में परीक्षा की तारीख और महीने की सूचना नहीं दी गई है। संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा IV अधिसूचना मार्च में जारी की जाएगी। जबकि तमिलनाडु राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा में सिविल जज के लिए नोटिफिकेशन मई में जारी किया जाएगा।
आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के संबंध में अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर जितनी बार संभव हो उतनी बार दखने की सलाह दी जाती है। परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट http://www.tnpsc.gov.in पर शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS