TNTRB PG Assistant Results 2019: टीएनटीआरबी पीजी असिस्टेंट रिजल्ट हुआ घोषित, trb.tn.nic.in से करें चेक

TNTRB PG Assistant Results 2019: टीएनटीआरबी पीजी असिस्टेंट रिजल्ट हुआ घोषित, trb.tn.nic.in से करें चेक
X
TNTRB PG Assistant Results 2019:टीएनटीआरबी पीजी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.nic.in से चेक कर सकते है।

TNTRB PG Assistant Results 2019: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर ग्रेड- I परीक्षाओं के रिजल्ट (TNTRB PG Assistant Results) घोषित कर दिए हैं। टीएनटीआरबी पीजी असिस्टेंट रिजल्ट 2019 (TNTRB PG Assistant Results 2019) ऑफिशियल वेबसाइट http://trb.tn.nic.in/ पर घोषित किया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

टीएनटीआरबी पीजी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर से 29 सितंबर 2019 तक दो शिफ्टों में राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को जैव रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी, भारतीय संस्कृति, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, गृह विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान और तमिल के लिए भी जारी किया है।

TNTRB PG Assistant Results 2019 Direct Link


टीएनटीआरबी पीजी असिस्टेंट रिजल्ट 2019: (TNTRB PG Assistant Results 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे download result लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें

चरण 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5: उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें, और भविष्य लिए प्रिंट आउट लें।


टीएनटीआरबी पीजी असिस्टेंट कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में कुल 150 सवाल पूछे गए थे। इन को हल करने के लिए 180 मिनट निर्धारित की गई थी। वर्गों में मुख्य विषय, शिक्षा पद्धति और सामान्य ज्ञान शामिल हैं। मुख्य विषय में 110 अंक, शिक्षा पद्धति के लिए 30 अंक और सामान्य ज्ञान के लिए 10 अंक होंगे। चयनित उम्मीदवार 20,000 रुपए प्रति महिना सैलरी मिलेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story