TS EAMCET Result 2019: टीएस ईएएमसीईटी का रिजल्ट घोषित, eamcet.tsche.ac.in से करें चेक

TS EAMCET Result 2019: टीएस ईएएमसीईटी का रिजल्ट घोषित, eamcet.tsche.ac.in से करें चेक
X
TS EAMCET Result 2019: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) ने टीएस ईएएमसीईटी 2019 (TS EAMCET 2019) का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर घोषित कर दिया है।

TS EAMCET Result 2019: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) ने टीएस ईएएमसीईटी 2019 (TS EAMCET 2019) का रिजल्ट (TS EAMCET 2019 Result) ऑफिशियल वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर घोषित कर दिया है। टीएससीएचई के चेयरपर्सन T Papireddy, ईएएमसीईटी कंवेनर N Yadaiah और जेएनटीयू के वाइस चांसेलर वेणु गोपाल रेड्डी की मौजूदगी में टीएस ईएएमसीईटी रिजल्ट (TS EAMCET Result) घोषित किया गया है।

टीएस ईएएमसीईटी 2019 रिजल्ट (TS EAMCET 2019 Result)) में के. रवि श्री तेजा पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं डी चंद्रशेखर ने दूसरा, आकाश रेड्डी ने तीसरा और कार्तिकेय ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। टीएस ईएएमसीईटी में इस बार उपस्थित होने वाले छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।


आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 3 मई से 9 मई 2019 के बीच किया था। इस बार इस टीएस ईएएमसीईटी परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।



टीएस ईएएमसीईटी रिजल्ट 2019 (TS EAMCET Result 2019) ऐसे करें चेक

स्टेप 1. सबसे पहले छात्र ऑफिशिलय वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट के होमपजे पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगइन करें।

स्टेप 3. अब TS EAMCET Result 2019 लिंक पर क्लिक।

स्टेप 4. छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी भरकर समबिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story