यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने बढ़ाई आवेदन करने की डेट, 10 अगस्त तक करें आवेदन

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में तमाम पदों पर भर्तियां निकाली गई है। ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल), अपरेंटिस (माइनिंग मेट), इंजन ड्राइवर-बी समेत कई पदों पर यह भर्तियां की जाएंगी।
आवेदन की तिथि को बढ़ाते हुए UCIL ने 10 अगस्त 2020 तक आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले 22 जून 2020 को इसके आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख थी पर अभी इसको आगे बढ़ा दिया गया है।
UCIL में पदों की कुल संख्या 136 रखी गई है। इसकी शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है पर उम्मीदवार का दसवीं, बाहरवीं और स्नातक पास होना जरुरी है।
उम्र सीमा भी पदों के हिसाब से अलग अलग निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 18 मई 2020 से थी और अब इसकी आखिरी तारीख 10 अगस्त 2020 तक कर दी गई है। सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन करने और पदों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए UCIL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ucil.gov.in/ पर जाकर चेक करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS