यूजीसी ने परीक्षाओं और ऑनलाइन शिक्षा के लिए 2 समितियों का किया गठन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने परीक्षाओं और ऑनलाइन शिक्षा के लिए 2 समितियों का गठन किया है। यूजीसी के अध्यक्ष डीपी सिंह कहा है कि एक समिति परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर से संबंधित पहलुओं को देखेगी। समिति की सिफारिशों के आधार पर, हम विश्वविद्यालयों के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे।
उन्होनें कहा कि छात्रों, शिक्षकों और समग्र रूप से शिक्षा प्रणाली से संबंधित दूसरी समिति बनाई है। इसका उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना है, जो समय की जरूरत है, क्योंकि हमें सामाजिक संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।
University Grants Commission had set up 2 committees for examinations & online education. One committee will look at the aspects related to examinations&academic calendar. On basis of recommendations of the committee,we'll issue guidelines for universities: UGC Chairman DP Singh pic.twitter.com/jDn3aHhczC
— ANI (@ANI) April 12, 2020
यूजीसी ने हाल में ही दिव्यांग छात्रों के लिए तमाम विश्वविद्यालयों को वे अपने विभिन्न विभागों और संलग्नित कॉलेजों में प्रवेश के दौरान सीटें आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के आगामी शैक्षणिक सत्र में दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रवेश देने के बाद इसका पूरा ब्यौरा समाज कल्याण के आयुक्त को देना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS